सोए ससुर से कहा- गेहूं सुखाना है खाट दीजिए, इतना सुनते ही बहू की निर्मम हत्या

2019-05-08 2

father-in-law murdered daughter-in-law

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक ससुर ने अपनी पुत्रवधू की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पुत्रवधू ने ससुर से गेंहू सुखाने के लिए खाट मांगी थी, जिस पर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की ससुर ने अपनी पुत्रवधू की सिर पर नल का हत्था मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम ने मौके-ए-वारदात से सभी साक्ष्यों को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं, ससुर को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया।

Videos similaires