MS Dhoni gets angry Murli Vijay after he drops Catch during Qualifier 1 Between Mumbai Indians and Chennai Super Kings. Actually, Murli Vijay drops Surya Kumar's Easy Catch and that left MS Dhoni in aggression. MS Dhoni's aggressive reaction also captured in the camera and his anger also reflected in front of the crowd.
आईपीएल 2019 के क्वालीफायर मैच में एमएस धोनी को तब गुस्सा आया जब मुरली विजय ने सुर्यकुमार का आसान कैच छोड़ दिया । बता दें कि एमएस धोनी का ये अवतार अबतक देखने को नहीं मिला था और उन्हें इतना ज्यादा गुस्सा आ गया था कि उन्होंने झुंझला कर अपना सिर भी झटका और फिर चौंकाने वाली प्रतिक्रिया भी दी ।
#IPL2019 #MSDhoni #Murlivijay