नोएडा के सेक्टर 51 में हथियारों से लैस 5 लोगों ने दो घरों में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. इन सभी बदमाशों ने सिर्फ कच्छा पहना हुआ था. खबर है कि इन्होंने दोनों घरों से सामान चुराया और एक घर के बाहर खड़ी हौंडा सिटी कार पर भी हाथ साफ किया. चोरी का वारदातें घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं. फिलहाल पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत दर्ज कर ली है. वहीं सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश जारी है.