कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट से माफी मांग ली है. पिछले दिनों राफेल मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधने के लिए गांधी ने कहा था कि अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी कह दिया है ‘चौकीदार चोर है. CNN-News18 को राहुल गांधी की ओर से दायर किया गया वह हलफनामा मिला है जिसमें उन्होंने शीर्ष अदालत से माफी मांगी है.