कटिहार के फलका थाना क्षेत्र में सड़क किनारे खड़ी कार में अचानक आग भड़कने से इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि इस कार को हाट ले जाया जाना था और कई दिनों से गाड़ी वहीं खड़ी थी. गाववालों की सूझबूझ से आग की लपटों से आसपास के घर व मकान में कोई नुकसान नहीं हुआ है. लोगों ने आग बुझाने की तमाम कोशिशें की और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि इस हादसे में किसी जान का कोई नुकसान न होने की खबर है.