Protest in thanagazi Alwar For justice Sp Rajeev pachar APO
अलवर। पूरे राजस्थान को शर्मसार करने और हर किसी को झकझोर देने वाले अलवर गैंगरेप में पुलिस पर गाज गिरी है। वहीं, दुष्कर्म के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के साथ—साथ उन्हें फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग को लेकर विभिन्न संगठन सड़कों पर उतर आए।
विवाहिता से उसके पति के सामने पांच युवकों द्वारा गैंगरेप की इस घटना को गंभीरता से नहीं लेने पर शुरुआती जांच के आधार पर अलवर एसपी राजीव पचार को एपीओ कर दिया गया है। अलवर जिले के थानागाजी एसएचओ सरदार सिंह को निलंबित व एक एएसआई समेत 3 कांस्टेबलों को लाइन हाजिर किया गया है।