VIDEO: बीकानेर के स्थापना दिवस पर महिलाओं ने सिर पर पगड़ी पहनकर की पतंगबाजी

2019-05-07 155

राजस्थान में बीकानेर के 532वें स्थापना दिवस पर मंगलवार को लोगों ने छतों पर जमकर पतंगबाजी करते दिखे. शहर में आसमान सुबह से रंग बिरंगी पतंगों से अटा पड़ा रहा. छोटे से लेकर बड़े और महिलाओं तक सभी ने पतंगबाजी की. लोगों में पतंगबाजी को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला. गर्मी से बचने के लिए कई स्थानों पर महिलाओ ने सिर पर पगड़ी पहनकर पतंगबाजी की. पारम्परिक पतंग बनाने वाले गणेश व्यास ने बताया कि विशेष गोलाई के आकार में बने चंदो पर कलात्मक चित्रकारी और दोहे लिखे जाते हैं, जो बीकानेर शहर की विशेष पहचान है. नगर स्थापना दिवस पर राव बीका द्वारा इसी प्रकार पतंग को उड़ाया गया था. उसी परंपरा का निर्वाह करने के लिए इन चंदो का निर्माण करते हैं.

Videos similaires