खरगोन में बरातियों के देखते-देखते जल गईं तीन कारें

2019-05-07 127

खरगोन जिले के बलकवाडा थाना क्षेत्र के भोइन्दा गांव में सोमवार की शाम एक बरात में आई तीन कारों में आग लग गई. इन कारों में बैठे युवकों ने भागकर जान बचाई. मिनटों में तीनों कारें धू-धू कर जल गईं. आग लगने का कारण पता नहीं चल सका. बताया जा रहा है कि कारों में पटाखे रखे थे. पटाखों से आग ने जोर पकड़ लिया. मौके पर कसरावद और धामनोद से पहुंचे फायर फाइटर ने आग पर काबू पाया लेकिन उसके पहले ही तीनों कारें पूरी तरह जल गई थीं. बताया जा रहा है कि जिले के अवरकच्छ गांव से राहुल की बारात भोइन्दा के सुखदेव यादव के यहां आई थी. इन कारों को पास के खलियान में ही पार्क किया गया था. ग्रामीण भीषण गर्मी में शार्ट सर्किट के चलते आग लगने की बात कर रहे हैं. कई ग्रामीण खलियान में रखे चारे में लगी आग को वाहनों में आग लगने का कारण मान रहे हैं.

Videos similaires