मंदिर में थे रिटायर्ड फौजी के खून के छींटे, देवी मां की आंखों से आंसू निकलने की बात सुन दौड़े लोग

2019-05-07 9,492

retired army man missing under suspicious circumstances in agra

आगरा। ताजनगरी आगरा में एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, सोमवार की सुबह मंदिर में पूजा पाठ करने निकले रिटायर्ड सैन्य कर्मी कहीं लापता हो गए। उनकी चप्पल और कपड़े मंदिर में ही मिले, कुछ खून के निशान भी दिखाई दिए हैं। परिजनों ने मामले में अपनी ही बहू पर आरोप लगाए हैं और अनहोनी की आशंका जाहिए करते हुए पूजा पाठ शुरू कर दी है। पूजा पाठ के दौरान वहां ऐसी अफवाह उड़ रही है कि दुखी होकर मंदिर की देवी मां भी रो रही हैं, जिसके बाद वहां भक्तों का तांता लग गया।

Videos similaires