अक्षय तृतीया के मौके पर जहां आज प्रदेशभर में सामूहिक विवाह सम्मेलनों और शादी समारोह की धूम है. वहीं इस खास मौके पर कोटा की महिलाओं ने भी बड़ा संदेश देते हुए उन 11 जोड़ों को जिदंगी का हमसफर बना दिया, जिनका इन दुनिया में कोई रहनुमा नही था. कोटा की कलाल महिला क्लब सेवा संस्थान की ओर से आज सर्वजातीय निशुल्क विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें कोटा और आसपास के क्षेत्रों से आए 11 जोडों का न सिर्फ निशुल्क विवाह समारोह करवाया, बल्कि कोटा के सर्वजातियों के लोगों को भी बतौर बराती ओर घराती बनने का मौका दिया गया है. वहीं इस विवाह सम्मेलन में बड़ी सख्या में शहरवासियों ने शिरकत की और नवविवाहितों को आर्शीवाद देते हुए महिलाओं की इस पहल की सरहाना की.