तारा-टाइगर का डांस जट लुधियाने दा

2019-05-07 5

बॉलीवुड डेस्क. टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का एक और सॉन्ग रिलीज हो गया है। यह गाना है जट लुधियाने दा। इस गाने को टाइगर और तारा पर शूट किया गया है। इसे विशाल शेखर और पायल देव ने गाया है। फिल्म का डायरेक्शन पुनीत मल्होत्रा ने किया है। तारा सुतारिया और अनन्या पांडे बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 इस हफ्ते 10 मई को रिलीज हो रही है