अपने क्रियाकलापों और दबंगई को लेकर हमेशा चर्चित रहनेवाले सरायकेला के ईचागढ़ के बीजेपी विधायक साधु चरण महतो एक वायरल वीडियो को लेकर चर्चे में है. ये वायरल वीडियो सोमवार को हुए झारखंड के चुनाव के दौरान का है, जब चांडिल के चैनपुर में बूथ संख्या 282 पर जाकर विधायक पोलिंग एजेंट और पुलिस कर्मियों से भिड़ गए.