ईशा देओल का बेबी शॉवर

2019-05-06 774

बॉलीवुड डेस्क. ईशा देओल दूसरी बार मां बनने वाली हैं। हाल ही में उनकी बेबी शॉवर सेरेमनी रखी गई, जिसमें उनके करीबी दोस्त शामिल हुए। बेबी शॉवर की कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। इस खास फंक्शन की थीम ग्रीन रखी गई थी। इस वीडियो में ईशा अपने होने वाले बच्चे के लिए बेबी सिटर को चुनने बिना देखे फ्लॉवर्स पीछे की ओर फेंक रही हैं। ईशा एक बेटी राध्या की मां हैं जिसका जन्म 2017 में हुआ था। ईशा की शादी 2012 में बिजनेस मैन भरत तखतानी से हुई थी। उन्होंने 2002 में फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे से बॉलीवुड में कदम रखा था। शादी के बाद से उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली।