गुजरात के अमरेली के ग्रामीण इलाके में एक बब्बर शेर पहुंचा तो न अफरा तफरी मची और न कोई हल्ला गुल्ला हुआ. गर्मी के मौसम में परेशान बब्बर शेर अस्ल में, प्सास बुझाने के लिए पानी तलाशता हुआ गांव में चला आया था. गांव में मवेशियों के लिए बनाई जाने वाली नांदी या प्याऊ में बब्बर शेर ने पानी पिया. इस दौरान ग्रामीण ये नज़ारा देखते रहे और शेर के ठीक सामने जाकर एक ग्रामीण ने मोबाइल फोन से वीडियो शूट किया. ये वीडियो वायरल हो रहा है.