लोकसभा चुनाव के महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग करने में महिलाएं पीछे नहीं रही. वहीं नागौर लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग के दौरान अलग-अलग तरह के रोचक नजारे देखने को मिल रहे हैं. खींवसर विधानसभा क्षेत्र के बसवानी गांव में कवरेज के दौरान यह देखने को मिला कि बड़ी संख्या में ग्रामीण परिवेश की महिलाएं सज-धज कर मतदान केंद्रों पर पहुंचीं और घूंघट की ओट में उन्होंने मतदान का प्रयोग किया. इस दौरान मतदान केंद्रों पर महिलाओं का उत्साह देखते बना. शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं समूह के साथ मतदान केंद्रों में पहुंची.