किसान के घर में मगरमच्छ घुसने से मचा हड़कंप

2019-05-06 1

मध्य प्रदेश में गुना जिले के नेगमा गांव में किसान के घर के अंदर मगरमच्छ के घुसने से हड़कंप मच गया. इस दौरान देर रात अचानक घर में मगरमच्छ के घुसने से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं घर में मगरमच्छ की मिलने की सूचना वन विभाग को देने के बावजूद अमला रेस्क्यू करने के लिए रात की जगह सुबह किसान बाबू सिंह के घर पहुंचा. मिली जानकारी के मुताबिक मगरमच्छ पास ही में स्थित मकरावदा बांध से गांव तक पहुंच गया. फिलहाल, फॉरेस्ट की टीम ने ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को पकड़कर ट्रैक्टर के पीछे बांधकर दोबारा मकरावदा बांध में ले जाकर छोड़ दिया है.

Videos similaires