पीएल पुनिया ने अपने बेटे और कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया के साथ किया मतदान

2019-05-06 33

congress leader pl punia cast their vote with son tanuj punia

बाराबंकी। राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया ने अपना वोट डाला। इस मौके पर उनके बेटे व बाराबंकी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया और पूरा परिवार मौजूद रहा। पुनिया ने परिवार के साथ लाइन में लगकर अपने मताधिकार प्रयोग किया।
वोट डालने के बाद पीएल पुनिया ने कहा कि नतीजे 23 मई को आएंगे। इस प्रक्रिया के माध्यम से देश की सरकार बनेगी। पुनिया ने कहा कि यह प्रजातंत्र का पर्व है और इसमें सभी को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। पुनिया ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि जिस तरह की भाषा का वह इस्तेमाल कर रहे हैं, वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।

Videos similaires