लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण में आज राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. प्रदेश में हो रहे इस चरण में 12 सीटों पर कुल 134 उम्मीदवार के भाग्य का फैसला होगा. वहीं आठ विधानसभा क्षेत्रों वाली चूरू संसदीय सीट पर मतदान शुरू हो चुका है. गर्मी के चलते सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही है. चूरू लोकसभा क्षेत्र में 2 हजार 68 मतदान केन्द्रों पर 20 लाख 19 हजार 104 मतदाता, अपने मताधिकार का प्रयोग कर 12 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे.