किड्स फैशन वॉक में बच्चों ने परिजनों संग किया कैटवॉक, बिखेरा जलवा-Kids did catwalk along with parents in kids fashion walk in jaipur

2019-05-06 21

राजस्थान की राजधानी जयपुर में पिंक कॉन्सेप्ट्स की ओर से आयोजित इंडिया किड्स फैशन वॉक-सीजन-3 का आयोजन किया गया, जहां लाइट्स और फ्यूजन के बीच नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रैंप पर फैशन का जलबा बिखेरा. बच्चों ने खूबसूरत लिबाजों में रैंप पर अपनी अदाओं के जलबे से सभी को प्रभावित किया. 100 से अधिक नन्हें बच्चों ने रैंप पर कैटवॉक कर 7 डिजाइनर्स का समर कलेक्शन को शोकेस किया. फैशन शो में मिस इंडिया एशियन 2018 आस्था ठाकुर सेलिब्रिटी गेस्ट रहीं, तो वहीं टीवी सीरियल ‘मैं हूं अर्धांगनी’ फेम चाइल्ड एक्टर सार्थक त्यागी भी लोगों का आकर्षण का केन्द्र रहे. शो की कोरियोग्राफी असम से आए डिजाइनर-कोरियोग्राफर रिजु मिलर ने की. शो के मॉम विद् किड्स राउंड में मम्मियों ने भी बच्चों के साथ जोशपूर्वक रैंप पर कैटवॉक कर फैशन परस्तों का दिल जीता.

Videos similaires