मंडी. शहर में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक एक बस वाले को पीट रहा है। पिटाई के दौरान वह युवक अपने
आप को एसडीएम बता रहा है। लेकिन असल में वह तहसीलदार निकला। बस वाले को पीटने और अपशब्द बोलने पर पुलिस ने उसे थाने बुलाया है। जिस बस चालक से मारपीट हुई है वह एचआरटीसी की देहरा डिपो का चालक है।
वीडियो में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए चालक को पीटने वाला तहसीलदार अजय कुमार नालागढ़ में सैटलमेंट में तैनात है। वैसे वह देहरा के पाइसा का रहने वाला है। डीएसपी देहरा एलएम शर्मा के मुताबिक अभी तहसीलदार अजय को पूछताछ के लिए देहरा थाना लाया गया है। उससे पूछताछ हो रही है।