जनंसपर्क के दौरान चर्च पहुंचे सनी देओल

2019-05-05 1

गुरदासपुर. एक्टर से राजनेता बने गुरदासपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार सनी देओल प्रचार के दौरान चर्च पहुंचे। रविवार को कादियां इलाके में स्थित चर्च पहुंचे सनी ने वहां प्रार्थना की और समर्थकों से बातचीत की। आम आदमी पार्टी ने यहां से ईसाई चेहरा पीटर मसीह चीदा को प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में माना जा रहा है चर्च पहुंचकर सनी देओल ईसाई समुदाय के वोट बैंक को अपनी तरफ करना चाहते हैं।

Videos similaires