गाजा से आतंकियों ने 200 रॉकेट दागे

2019-05-05 157

येरुशलम. गाजा से हमास आतंकियों ने शनिवार रात इजराइल पर 200 रॉकेट दागे। जवाबी कार्रवाई में इजराइल ने हमास संगठन के 120 ठिकानों को निशाना बनाया। इजराइल की कार्रवाई में एक गर्भवती और उसकी 14 महीने की बेटी समेत 4 लोगों की मौत हो गई। गाजा की तरफ से किए गए हमले के बाद इजराइल और फिलिस्तीन के बीच तनाव बढ़ने की आशंका है।



 



हमास आतंकी संगठन का गाजा पट्टी पर कब्जा है। हमास इजराइल से युद्धविराम में और छूट चाहता है। इजराइल ने कहा, ‘‘फिलिस्तीन की तरफ से 200 रॉकेट दागे गए। इन्हें खत्म करने के लिए हमारे एयर डिफेंस ने भी कई मिसाइलें दागीं।’’

Videos similaires