बॉलीवुड डेस्क. शिल्पा शेट्टी का कहना है कि श्रीलंका में हुए बम धमाकों में उनके पति राज कुंद्रा की जान भी जा सकती थी। लेकिन किस्मत अच्छी थी कि उनकी वहां की ट्रिप ही कैंसिल हो गई। शिल्पा ने यह खुलासा हाल ही में एक इवेंट के दौरान किया। उन्होंने कहा- श्रीलंका के जिस होटल में बम धमाका हुआ, उसमें राज और उनके दोस्त रुकने वाले थे। लेकिन धमाकों से पहले ही उनकी वहां की ट्रिप कैंसिल हो गई। शिल्पा के मुताबिक, यह भगवान की कृपा ही थी कि उनके साथ अनहोनी होते-होते रह गई।