राज्य में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के प्रचार के आखिरी दिन सियासी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी. शनिवार को बीकानेर में कांग्रेस प्रत्याशी मदन गोपाल मेघवाल के समर्थन में कैबिनेट मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला और प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद ने रोड शो किया. रोड शो एमएम ग्राउण्ड रवाना हुआ जो शहर के विभिन्न मार्गों से निकला. इस रोड शो में प्रत्याशी मदन गोपाल मेघवाल, शहर और देहात कांग्रेस अध्यक्ष सहित अनेक कांग्रेसी नेता शामिल रहे. प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद ने बीकानेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस की जीत का दावा भी किया.