कर्ज लेकर राज कपूर ने बनाया था आरके स्टूडियो

2019-05-04 3,217

हुआ कुछ यूं था मैं आज हम बात करेंगे आर के स्टूडियो की। खबर है कि राज कपूर के 70 साल पुराने आर के स्टूडियो को बेच दिया गया है। इसे गोदरेज प्रॉपर्टीज ने खरीदा है, जो यहां लग्जरी फ्लैट्स बनाने वाली है। हिंदी सिनेमा की धरोहरों में से एक आर के स्टूडियो में कई ब्लॉकब्लास्टर फिल्मों के शूट हो चुकी है। यहां राजकपूर यहां होली की शानदार दावतें रखते थे, जिसमें पूरा बॉलीवुड परिवार की तरह शरीक होता था। लेकिन अब ये स्टूडियो इतिहास की बात हो जाएगा...