नए गाने में टाइगर-अनन्या का रोमांस

2019-05-04 49

बॉलीवुड डेस्क.   फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ दि ईयर 2' का चौथा सॉन्ग 'फकीरा' शनिवार को रिलीज हुआ। यह टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे पर फिल्माया गया है। फिल्म तीन गानों 'द जवानी सॉन्ग', 'मुंबई दिल्ली दी कुड़ियां' और 'हुक अप' को पहले ही रिलीज किया जा चुका है। लेकिन 'फकीरा' पहला रोमांटिक सॉन्ग है। अन्विता दत्त ने गाने के बोल लिखे हैं और विशाल-शेखर ने इसे कम्पोज किया है। गाने को आवाज सनम पुरी और नीति मोहन ने दी है।