बॉलीवुड डेस्क. श्रीदेवी को खोने का दुख बोनी कपूर को बेतहाशा हैं। हाल ही में फिल्म एनालिस्ट कोमल नाहटा के चैट शो और एक कहानी पर जब बोनी पहुंचे तो श्रीदेवी को याद कर उनकी आंखें भर आईं। शो पर उन्होंने श्रीदेवी को लेकर बात की और उनके जिक्र भर से ही वो काफी भावुक हो गए। उन्होंने कहा- 'मैं आज भी उनके जाने के गम को भुलाने कोशिश कर रहा हूं। लेकिन ये नामुमकिन है।'