रतलाम में बच्चे की हत्या कर शव नाले में फेंका, भाई—बहन गिरफ्तार, देखें वीडियो

2019-05-04 7

Brother Sister arrested in faijanr Case of Ratlam

रतलाम। पूरे रतलाम को झझदोर देने वाले फैजान हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा हुआ। पांच वर्षीय फैजान के पड़ोसी और करीबी परिवार के भाई—बहन ने उसकी हत्या की थी। अश्लील फिल्म देखने के बाद आरोपी युवक ने उसके साथ गंदा काम किया और फिर मुंह पर टेप लपेटकर हत्या कर डाली। इसके बाद शव वॉशिंग मशीन में छिपा दिया। 10—11 दिन बाद शव नाले में फेंक दिया। रतलाम पुलिस ने फैजान की हत्या के आरोप में भाई—बहन को गिरफ्तार किया है।


14 अप्रेल की शाम को लापता हुआ था फैजान

रतलाम डीआईजी गौरव राजपूत ने बताया कि रतलाम के राजेन्द्र नगर में 14 अप्रैल की शाम चार बजे पांच वर्षीय फैज़ान रहस्यमयी ढंग से लापता हो गया था। परिजनों ने देर शाम पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई। इस पर पुलिस व परिजनों ने फैजान की तलाश शुरू की तो उसका कोई सुराग नहीं लगा। एक सीसीटीवी कैमरे में फैजान सड़क पर खेलता हुआ दिखाई था। इसके बाद शहर के किसी सीसीटीवी कैमरे में उसकी कोई गतिविधि रिकॉर्ड नहीं हुई।

Videos similaires