VIDEO: 'पानी नहीं तो वोट नहीं' के नारे के साथ ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का किया ऐलान

2019-05-04 217

मध्य प्रदेश के छतरपुर में बूंद-बूंद पानी के तरस रहे ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार करने का ऐलान किया है. मामला टीकमगढ़ लोकसभा सीट के नौगांव के गररोली का है. लंबे समय से ग्रामीण पेयजल समस्या से परेशान हैं. इस भीषण गर्मी में कुएं भी सूख गए हैं. हैंडपंप खराब है और गांव से कई किलोमीटर दूर जाकर पानी लाना पड़ता है. ग्रामीणों ने मतदान के बहिष्कार का निर्णय लेकर जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों ग्रामीण महिला और पुरुषों ने पानी के खाली बर्तन रखकर 'पानी नहीं तो वोट नहीं' के नारे लगाए. साथ ही प्रशासन को लिखित में एक आवेदन भी दिया, जिसमें लिखा है कि हम पेयजल समस्या से परेशान हैं और समस्या का निदान नहीं किया जा रहा. इसलिए वे आगामी 6 मई को होने वाले मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं.

Videos similaires