कैंसर पर बात करते हुए रो पड़ीं सोनाली

2019-05-04 1,100

बॉलीवुड डेस्क. सोनाली बेंद्रे जल्द ही नेहा धूपिया के शो BFF में नजर आएंगी। इस शो पर सोनाली अपनी कैंसर जर्नी के बारे में बात करेंगी। शो के इस एपिसोड का एक टीजर रिलीज किया गया है जिसमें सोनाली कैंसर के बारे में बात करते वक्त रोती नजर आ रही हैं। सोनाली पिछले एक साल से कैंसर से जूझ रही थीं जिसके इलाज के लिए वह लंबे वक्त तक न्यूयॉर्क में थीं। सोनाली ने कहा कि जब उन्हें कैंसर के बारे में पता चला था तो वह पहली रात भर खूब रोई थीं लेकिन इसके बाद उन्होंने तय किया कि वह आगे कभी नहीं रोएंगी और डटकर इस बीमारी का मुकाबला करेंगी।