Bharatapur School Girls singing song on tune of main nagin tu sapera
भरतपुर। देश में लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण का मतदान छह मई को 7 राज्यों में 51 सीटों पर होगा। इनमें राजस्थान की 12 लोकसभा सीट भी शामिल हैं। मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। चुनाव आयोग, जिला प्रशासन समेत कई संस्थाएं इस दिशा में जुटी हैं। इस बीच राजस्थान के भरतपुर लोकसभा सीट की दो छात्राओं का मतदान जागरूता फैलाने वाला वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
दरअसल, राजस्थान के भरतपुर में मेवात क्षेत्र के एक सरकारी विद्यालय के प्राचार्य द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विद्यालय की दो छात्राओं को गीत लिखकर दिया, जिसे दोनों छात्राएं नागिन फिल्म की धुन पर गा रही हैं। गाना ये है कि "ये फर्ज तेरा, ये फर्ज मेरा, वोटिंग का आया सवेरा", जो मेवात क्षेत्र में एक चर्चा का विषय बना हुआ है।