भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस लोकसभा चुनाव 2019 में एक दूसरे की हार के दावे कर रही है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि चार चरणों के मतदान के बाद एक बात तो साफ हो गई है कि प्रधानमंत्री मोदी चुनाव हार रहे हैं. कांग्रेस हेडक्वार्टर में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने रोजगार, चौकीदार और भ्रष्टाचार को लेकर मोदी सरकार पर प्रहार किए. राहुल ने कहा, 'हां, मैंने सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगी, लेकिन मैं अब भी कहूंगा चौकीदार ही चोर है. कहीं भी चौकीदार बोलिए जवाब आता है, चोर है'.