3 साल से बड़े बच्चों को मैथ्स-अंग्रेजी सिखा रहा रोबोट

2019-05-04 618

गैजेट डेस्क. दुनियाभर में 3 साल से बड़े बच्चों को कोडिंग सिखाने के लिए कूबो रोबोट का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसे डेनमार्क की कंपनी ने डेवलप किया है। ये रोबोट खिलौने जैसा है, जिससे खेल-खेल में बच्चे शिक्षित हो रहे हैं। ये बच्चों को अल्फाबेट, मैथ्स, डायरेक्शन के साथ म्यूजिक आसानी से सिखा देता है। इसकी कीमत 169 डॉलर (करीब 11700 रुपए) है।

Videos similaires