अंतिम संस्कार के पति के पास नहीं थे पैसे, कूड़ा गाड़ी में गया पत्नी का शव -female-dead-body-taken-in-a-garbage-collection-vehicle-in-rajasmand

2019-05-04 22

राजस्थान के राजसमंद स्थित प्रसिद्ध धर्मनगरी नाथद्वारा मे स्थानीय नगर पालिका और पुलिस ने मानवता को इस कदर शर्मसार किया कि देखने वालों की रूह कांप जाए. दरअसल पालिका कर्मियों ने शव के साथ भी ऐसा ही व्यवहार किया जैसे वह कोई कचरा हो, जहां एक महिला की मौत के बाद उसके शव को कचरा संग्रहण वाहन मे कचरे की तरह डालकर अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया. इस दौरान नगर पालिका कर्मचारियों के साथ नाथद्वारा पुलिस और अस्पताल स्टाफ भी मौजूद था.

Videos similaires