बॉलीवुड डेस्क. दुनिया की सबसे उम्रदराज शूटर्स के रूप में मशहूर चंद्रो और प्रकाशी तोमर की लाइफ पर बनी फिल्म सांड की आंख की शूटिंग पूरी हो चुकी है। शूटिंग पूरी होने पर टीम ने रैप अप पार्टी ऑर्गनाइज की। जिसमें तापसी पन्नू, भूमि पेडनेकर, अनुराग कश्यप, तुषार हीरानंदानी सहित फिल्म से जुड़े अन्य लोग मौजूद रहे। रिवॉल्वर दादी और शूटर दादी के नाम से मशहूर चंद्रो और प्रकाशी की भूमिका निभाने के लिए दोनों एक्ट्रेसेस का प्राेस्टथेटिक मेकअप किया गया। जिसमें करीब 4-5 घंटे का समय लगता था। फिल्म सांड की आंख दीवाली पर रिलीज होगी।