चुनावी मौसम में बीजेपी द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रमुख मुद्दा बनाने के बाद अब कांग्रेस भी इसमें कूद गई है। इस बीच कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला के मनमोहन कार्यकाल में 6 सर्जिकल स्ट्राइक के दावे के बाद बीजेपी ने इस पर चुटकी ली है। बीजेपी ने तंज भरे लहजे में ट्वीट कर कहा है कि कांग्रेस को खुद ही पता नहीं कि कितनी सर्जिकल स्ट्राइक हुई।