सुल्तानपुर. जिले के सांसद एवं पीलीभी" /> सुल्तानपुर. जिले के सांसद एवं पीलीभी"/>
सुल्तानपुर. जिले के सांसद एवं पीलीभीत से भाजपा के उम्मीदवार वरुण गांधी का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्होंने लोगों से कहा है कि उन्हें किसी से डरने की जरूरत नहीं है। केवल भगवान से डरिए। उसके अलावा कोई आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। जो लोग यहां के मतादाताओं को डरा रहे हैं, उनके जैसे लोगों से जूता खुलवाता हूं।
बग़ैर नाम लिए गठबंधन प्रत्याशी एवं उनके भाई पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, "आपको किसी मोनू-टोनू से डरने की जरूरत नहीं है। मैं संजय गांधी का लड़का हूं और इन लोगों से अपने जूते खुलवाता हूं"।