वैशाली के महुआ में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए पाकिस्तान के जैसएमोहम्मद के प्रमुख को अजहर मसूद को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने यूएनओ द्वारा अजहर मसूद को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किए जाने की सराहना करते हुए कहा कि चीन के विरोध के कारण अजहर मसूद अजहर पर कार्रवाई रुकी हुई थी. लेकिन चीन के सहमति के बाद अजहर मसूद पर करवाई हुई है, जिससे देश और दुनिया में भारत का आवाज बुलंद हुआ है. इस सभा में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत कई नेता मौजूद थे. सभी नेताओं ने मुख्यमंत्री के साथ एनडीए के प्रत्याशी पशुपति पारस के पक्ष में वोट करने के लिए लोगों से अपील की.