विराट-अनुष्का का कैंडल लाइट डिनर

2019-05-03 2,842

बॉलीवुड डेस्क. अनुष्का शर्मा का 31वां जन्मदिन 1 मई को था। इस मौके को  खास बनाने के लिए विराट कोहली ने कोई कसर नहीं छोड़ी। पहले वह अनुष्का को लेक साइड रोमांटिक डेट पर लेकर गए। वहीं, उसके बाद उन्होंने एक सरप्राइज कैंडल लाइट डिनर भी अनुष्का के लिए प्लान किया। अनुष्का विराट का ये सरप्राइज पाकर काफी खुश हो गईं। इस रोमांटिक डिनर का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।