अमेठी. आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर के अंतरराष्ट्रीय आतंकवादियों की सूची में शामिल होने के बाद से ही भाजपा और कांग्रेस आमने सामने आ गए हैं। भाजपा जहां इसको अपनी उपलब्धि बता रही है वहीं कांग्रेस ने भी भाजपा पर पलटवार करते हुए मसूद अजहर को भाजपा का पाप बताया है।
गुरुवार को अमेठी पहुंचे कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने मसूद को लेकर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेसी नेता व राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, '' ये मसूद अजहर है कौन? वही मसूद अजहर जिसे कांग्रेस पार्टी ने जेल में बंद किया था और भारतीय जनता पार्टी ने उसे कश्मीर के जेल से छोड़ कर कंधार पहुंचाया था।''