मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट पर कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया का तूफानी जनसंपर्क जारी है. इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पगारा, बेंहटाघाट, खूजा समेत कई गांवों में जनसंपर्क किया. इतना ही नहीं सिंधिया ने नुक्कड़ सभाओं के जरिए कांग्रेस की 'न्याय योजना' का प्रचार प्रसार किया. पगारा गांव में समर्थन मूल्य पर खरीदे जा रहे गेहूं उपार्जन केंद्र पर पहुंचकर किसानों से चर्चा की. सिंधिया ने ग्रामीणों और किसानों के बीच बीजेपी के खिलाफ जमकर बयानबाजी की. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र की जनता के लिए सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं में कभी कोई कमी आने नहीं दी है. अब समय है कि जनता भी 12 मई को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करे. बता दें कि सिंधिया एक दिवसीय दौरे पर जनसंपर्क के लिए गुना पहुंचे हुए हैं.