राजामौली ने दिया स्वच्छता का संदेश

2019-05-02 879

बॉलीवुड डेस्क. बाहुबली सीरीज के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वे गंदीपेट नाम की एक जगह के बारे में बता रहे हैं। जहां तीन महीने पहले प्लास्टिक बैग, कप्स, प्लेट्स, लिकर बॉटल और कई तरह का कचरा पड़ा हुआ था। लेकिन बालिका विहार की लड़कियों ने राजश्री गारु के निर्देशन में यहां सफाई अभियान चलाया। इसके बाद यह एक खूबसूरत जगह में बदलता जा रहा है। राजामौली कहते हैं- मुझे यह समझ नहीं आता कि बीयर बॉटल्स को तोड़कर फेंकने में कौन सा मजा मिलता है। ये गंदा तो करता ही है साथ ही खतरनाक भी होता है। बेहतर है कि ऐसे स्थानों पर से निकलने के पहले अपने कचरे को एक बैग में भरकर डस्टबिन में ही फेंके। जय हिंद। 

Videos similaires