जोधपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत ने मंगलवार रात सीकर जिले के लोसल कस्बे में सीकर लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष महरिया के समर्थन में रोड शो किया, इससे पहले वैभव गहलोत का लोसल पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. गढ़ चौक पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए वैभव गहलोत ने ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि ‘बीजेपी सरकार ने युवाओं को रोज़गार देने के नाम पर ठगी की है और अब देश का हर नागरिक जाग चुका है. वहीं सभा के बाद पास ही मौंजूद बीजेपी कार्यालय मे बीजेपी कार्यकर्ताओ ने मोदी-मोदी के नारे लगा दिए, जिसके बाद बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में उलझ गए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया. बाद में वरिष्ठ नेताओं की समझाइश पर हंगामा शांत हुआ.