इटारसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मध्यप्रदेश के इटारसी में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मोदी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और भोपाल लोकसभा सीट से प्रत्याशी दिग्विजय सिंह पर तंज कसा। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘श्रीलंका में बम ब्लास्ट के बाद वहां की सरकार ने जाकिर नाइक के टीवी चैनल पर बैन लगा दिया। ये वो ही जाकिर नाइक है जिसके दरबार में जाकर दिग्गी राजा उसकी तारीफ करते नहीं थकते थे।’’
मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस के दरबारी और राग दरबारी जाकिर को शांति का दूत दिखाने का प्रयास कर रहे हैं। उसे कांग्रेस की सरकार ने आतंकवाद के मुद्दे पर हमारे देश के पुलिस अफसरों को संबोधित करने के लिए बुलाया था। जाकिर नाइक को दिग्गी राजा जैसे लोग कंधे पर बैठाकर नाचते हैं।’’
'मोदी के नाम से पाकिस्तान की नींद उड़ी'
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमने आतंकियों को घुसकर मारा। मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि आतंकियों में ये डर अच्छा है या नहीं। आज मोदी के नाम से ही पाकिस्तान की नींद उड़ गई है। मोदी को किसी भी तरह रोका जाए। मोदी को हटाया जाए। इसके लिए आतंक के आका दुआ मांग रहे हैं।’’