खतरनाक चक्रवाती तूफान ओडिशा के तटीय इलाकों से टकराने वाला है. इस तूफान का नाम रखा गया है फानी. फानी तूफान के खतरनाक इरादों के बारे में आईएमडी बता चुका है कि ये तकरीबन दौ सौ किमी की स्पीड से तटीय इलाकों पर टकराएगा. पहले फानी तूफान सिर्फ एक चक्रवाती था लेकिन उसके बाद ये प्रचंड होता चला गया. आइए जानते हैं कि कैसे किसी तूफान का नाम रखा जाता है और ये फानी तूफान अबतक के तूफानों से कितना ज्यादा खतरनाक है.