ग्रेटर नोएडा. भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने गुजरात में किसानों पर दर्ज हुए कॉपीराइट के मुकदमे की वापसी की मांग को लेकर बुधवार को पेप्सीको कंपनी के गेट पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने बीन बजाकर अपने गुस्से का इजहार किया। गुस्साए किसानों ने कंपनी के प्रोडक्ट में आग भी लगाई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट ने किसानों को समझा-बुझाकर शांत कराया। किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम सिटी मैजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।