अपनी ही शादी समारोह में पबजी खेलता रहा दूल्हा, गिफ्ट देने वाले को दिया धक्का

2019-05-01 392

इन दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. टिक टॉक पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक दूल्हा अपनी शादी समारोह में मोबाइल फोन पर पबजी खेल रहा है. पास में बैठी उसकी पत्नी चुपचाप उसे देख रही है. वह इस गेम में इतना डूबा हुआ है कि वहां बज रहे संगीत की तेज आवाज से भी वह प्रभावित नहीं हो रहा है. पत्नी की ओर से बेखबर इस युवक को शादी के बाद लोग उपहार देते नजर आ रहे हैं तो उपहार को भी धक्का दे देता है ताकि उसके गेम में खलल न पड़े. इस वीडियो को रिकॉर्ड कर टिक- टॉक पर डाला हुआ है. पबजी को लेकर युवा वर्ग में यह पागलपन भारत में भी इस हद तक बढ़ा हुआ है कि एक वर्ग सबकुछ भूलकर नेट से चिपका रह रहा है. हालांकि इसे देखते हुए देश में पबजी और टिक टॉक दोनों पर प्रतिबंध लग गया है. यह वीडियो किस जगह का है यह स्पष्ट नहीं है.

Videos similaires