राजकोट में कुछ लावारिस कुत्तों ने एक छोटे बच्चे को अपना निशाना बनाया. ये पूरी घटना मैदान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. दरअसल कुछ महिलाएं डांस सीख रहीं थी और इन्हीं में से एक महिला का बच्चा मैदान में खेल रहा था. बच्चा खेलते खेलते कुत्तों के पास पहुंच गया. तभी तीन कुत्तों ने मासूम पर हमला कर दिया. गनीमत रही कि कुछ दूर खड़े लोगों ने बच्चे की चीखे सुनी और दीवार फांदकर बच्चे को बचाने दौड़े. कुत्तों के मुंह से बच्चे को बचाकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.