priyanka gandhi reaction on children abusing pm narendra modi
अमेठी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को अमेठी पहुंची थीं। प्रियंका को देख खुशी में डूबे बच्चे 'चौकीदार चोर है' के नारे लगाते—लगाते अपशब्दों का इस्तेमाल करने लगे। बच्चों ने कहा, 'नीम का पत्ता कड़वा है...' फिर जो जवाब आया उस पर प्रियंका ने मुंह पर हाथ रख लिया। ये देख कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा बच्चों को चुप कराने मे जुट गए। हालांकि, इसके बाद खुद प्रियंका ने बच्चों से कहा कि ये वाला नहीं, ये वाला अच्छा नहीं लगता। अच्छे बच्चे बनो।