Labour Day: 21 महीनों से नहीं मिली सैलरी, अब हाथ में कटोरा लेकर सड़क पर मांग रहे भीख

2019-05-01 285

employees beggig after not receiving salary for last 21 months

Labour Day: 21 महीनों से नहीं मिली पगार, अब हाथ में कटोरा लेकर मांग रहे भीग
कानपुर। कानपुर में बनी लाल इमली मिल के मजदूरों को पिछले 21 महीनों से वेतन नहीं मिला है जिसकी वजह से उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर अपने हाथो में कटोरा लेकर भीख मांगकर प्रदर्शन कर रहे हैं। लाल इमली मिल के मजदूर सड़क से गुजर रहे राहगीर व सिटी बस में बैठे सवारियों को अपने हालात बताकर उनसे भीख मांगी।

Videos similaires